Posts

सोमनाथ की युद्ध कहानी: सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के हमले के बारे में अखिल भारतीय महाकाव्य की घोषणा, देखें

Image
  नई दिल्ली। The Battle Story of Somnath:  महमूद गजनवी का सोमनाथ मंदिर पर हमले की कहानी इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों में लिखा हुआ है। 1025 सीई में महमूद ने  सोमनाथ मंदिर  पर हमला करके इस एतिहासिक धरोहर को नष्ट कर दिया था। अब इस पर फिल्म बनने जा रही है। सोमनाथ मंदिर हमले पर बनेगी फिल्म (Film will be made on Somnath temple attack) 15 जुलाई 2023 को सावन की पहली शिवरात्रि के मौके पर फिल्म मेकर मनीष मिश्रा और रंजीत शर्मा ने अपनी  Udaipur Celebrity Escorts Service   अपकमिंग फिल्म का एलान किया, जो  महमूद गजनवी  (Mahmud Ghaznai) के  सोमनाथ मंदिर  (Somnath Temple Attack) पर अटैक की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का नाम है-  'द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ ' (The Battle Story of Somnath)। 2 इडियट फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ' का निर्देशन  अनूप थापा  कर रहे हैं, जो 'मिशन लैला' और 'ये मर्द बेचारा' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। अनूप ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी। पर्दे पर अलग...

Hollywood Protest Video: हॉलीवुड इंडस्ट्री ने की सबसे बड़ी हड़ताल, 1.71 लाख अभिनेताओं ने बंद किया काम, जानें वजह

Image
  Hollywood Protest Video:  अमेरिका में हॉलीवुड लेखकों की दो महीने से चल रही हड़ताल में शुक्रवार को अभिनेता भी शामिल हुए। बीबीसी के मुताबिक, पिछले 6 दशकों में हॉलीवुड  Udaipur Call Girls   में यह सबसे बड़ी हड़ताल है। शुक्रवार को कलाकारों ने ऐलान किया कि वे हड़ताल के दौरान किसी भी फिल्म की शूटिंग या प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे 'अवतार' और 'ग्लेडिएटर' जैसी बड़ी फिल्म सीरीज के सीक्वल पर खतरा मंडरा रहा है। क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' के सितारे मेट डेम, एमिली ब्लंट, सिलियन मर्फी और फ्लोरेंस पुघ ने प्रीमियर छोड़ दिया। लॉस एंजिल्स में नेटफ्लिक्स कार्यालय के सामने 1.71 लाख से अधिक लेखक और अभिनेता प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि   Escorts Service in Udaipur   आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा है, उनकी कमाई कम हो गई है। 11 सप्ताह तक चलने वाली लेखकों की इस हड़ताल को कई हॉलीवुड हस्तियों ने भी समर्थन दिया है। इनमें ब्रैड पिट, मेरिल स्ट्रीप, जेनिफर लॉरेंस, चार्लीज़ थेरॉन, जोक्विन फिनॉक्स, जेमी ली कर्टिस, ओलि...

विंबलडन फाइनल 2023 देखने गई सोनम कपूर ने अल्कराज की तारीफ की

Image
  नई दिल्ली, 17 जुलाई :  एक्ट्रेस और फैशन दिवा सोनम कपूर रविवार को अपने पति आनंद आहूजा के साथ कार्लोस अल्कराज और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन का फाइनल मैच देखने गई। विंबलडन सेंटर कोर्ट में नजर आईं सोनम बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। उन्हें बरबरी के डिजाइनर आउटफिट में देखा गया। उन्होंने ग्रीन कलर की चेकर्ड आउटफिट पहनी हुई थी।  Housewife Escort Agency in Udaipur   उन्होंने स्लीक लो-बन हेयरस्टाइल, ब्लैक सनग्लासिस और ब्लैक बैग के साथ लुक को पूरा किया। सोमवार को उन्होंने सेंटर कोर्ट से पति आनंद और अपने दोस्तों के साथ कई फोटोज भी शेयर किए। उन्होंने टिकट, फूड और खिलाड़ियों की क्लिपिंग की झलक भी पेश की। सोनम ने अल्कराज की एक तस्वीर भी साझा की। बता दें कि स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन फाइनल 2023 में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच  Udaipur Housewife Escorts   को पांच सेट में हराकर खिताब अपने नाम किया। एक्ट्रेस ने लिखा, "ऐसी शानदार संगति के साथ देखना कितना अविश्वसनीय ऐतिहासिक मैच है! बेहद प्रतिभाशाली कार्लोस अल्काराज और अद्भुत नोवाक जोकोवि...

'बवाल' की स्पेशल स्क्रीनिंग में वरुण धवन व जान्हवी कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज

Image
  नई दिल्ली, 17 जुलाई :  वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' के दिलचस्प ट्रेलर के साथ, जिसे दुबई में बड़े पैमाने पर लॉन्च किया गया था, की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। भारी डिमांड के बाद वरुण और जान्हवी ने कुछ फैंस को ग्लोबल प्रीमियर से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखने को मौका दिया। स्क्रीनिंग के दौरान पूरे समय सीटियों, तालियों  High-Class Housewife Escort Service in Udaipur   होती रही। वरुण और जान्हवी ने आखिर में एंट्री लेकर वहां मौजूद फैंस को सरप्राइज दिया। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ बातचीत की, उनके सवालों के जवाब दिए और फोटो भी क्लिक करवाए।   वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर स्क्रीनिंग की एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "बवाल के लिए पहली फैन स्क्रीनिंग। यह हमारे लिए सब कुछ है।" 'बवाल' साजिद नाडियाडवाला  Independent Housewife in Udaipur   नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्की पिक्चर्स के सहयोग से बनाई गई एक टाइमलेस लव स्टोरी है। इसका प्रीमियर 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होगा।

Dream Girl 2 Twitter Reaction: लोगों पर चढ़ा 'पूजा' के हुस्न का खुमार, 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

Image
  Dream Girl 2 Trailer Twitter Reaction:  आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की  Call Girls Service in Udaipur    मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा एक्टर परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और मनोज जोशी जैसे   Udaipur Call Girls   लोटपोट करते नजर आ रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना एक बार फिर से 'पूजा' बनकर अपने आशिकों को चूना लगा रहे हैं। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यहां देखें 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर ट्विटर पर कैसा रिस्पांस मिल रहा है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित  आयुष्मान खुराना  और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ट्विटर पर लोग इस फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ड्रीम गर्ल 2 परफेक्ट  Best Escort Servic...