सोमनाथ की युद्ध कहानी: सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के हमले के बारे में अखिल भारतीय महाकाव्य की घोषणा, देखें
नई दिल्ली। The Battle Story of Somnath: महमूद गजनवी का सोमनाथ मंदिर पर हमले की कहानी इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों में लिखा हुआ है। 1025 सीई में महमूद ने सोमनाथ मंदिर पर हमला करके इस एतिहासिक धरोहर को नष्ट कर दिया था। अब इस पर फिल्म बनने जा रही है।
सोमनाथ मंदिर हमले पर बनेगी फिल्म (Film will be made on Somnath temple attack)
15 जुलाई 2023 को सावन की पहली शिवरात्रि के मौके पर फिल्म मेकर मनीष मिश्रा और रंजीत शर्मा ने अपनी Udaipur Celebrity Escorts Service अपकमिंग फिल्म का एलान किया, जो महमूद गजनवी (Mahmud Ghaznai) के सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple Attack) पर अटैक की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का नाम है- 'द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ' (The Battle Story of Somnath)।
2 इडियट फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ' का निर्देशन अनूप थापा कर रहे हैं, जो 'मिशन लैला' और 'ये मर्द बेचारा' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। अनूप ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी।
पर्दे पर अलग अंदाज में दिखेगी एतिहासिक कहानी! (Historical story will be seen on screen in a different way!)
अनूप थापा ने 'द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ' के बारे में बात करते हुए कहा कि इस मूवी की कहानी महमूद गजनवी के सोमनाथ पर हमले के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, फिल्म को पर्दे Hifi Escorts in Udaipur पर इस तरह दिखाया जाएगा, जो किसी एतिहासिक फिल्म में देखने को नहीं मिली है।
द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ का प्रस्तावना टीजर रिलीज (Prologue teaser release of The Battle Story of Somnath)
मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का प्रस्तावना टीजर भी जारी किया है। एनिमेटेड टीजर वीडियो में फिल्म की कहानी की थोड़ी झलक दिखाई गई है। 1.42 मिनट के इस वीडियो में आक्रमणकारी Udaipur Escort Agency महमूद के सोमनाथ मंदिर पर हमले से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के फिर से मंदिर का निर्माण किए जाने तक की कहानी की झलक है।
कितनी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म? (In how many languages will the film be released?)
'द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ' एक पैन इंडिया फिल्म होगी। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु समेत 12 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अनूप ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ये कहानी ऑडियंस के सामने भारत का वो इतिहास लाएगी, जिसे या तो भुला दिया गया है या इसे इतिहासकारों के द्वारा Best Escort Service in Udaipur गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उनका कहना है कि इस घटना के बारे में हर भारतीय को जानना चाहिए।
फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है, ना ही फिल्म की कास्टिंग पर कोई खुलासा हुआ है। अभी टीम कहानी पर काम कर रही है।
क्या है सोमनाथ मंदिर हमले की कहानी? (What is the story of Somnath temple attack?)
महमूद गजनवी पहला सबसे बड़ा आक्रमणकारी था और उसने 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था। महमूद गजनवी ने अपने 5000 साथियों के साथ मिलकर मंदिर पर हमला बोल दिया था और सारी संपत्ति लूट ली थी। इस हमले में कई लोगों की जान भी गई थी। तत्कालीन भारत के गृहमंत्री सरदार पटेल ने 1947 में इस मंदिर का फिर से पुनिर्माण का आदेश दिया था।
Comments
Post a Comment