'बवाल' की स्पेशल स्क्रीनिंग में वरुण धवन व जान्हवी कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज

 


नई दिल्ली, 17 जुलाई : वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' के दिलचस्प ट्रेलर के साथ, जिसे दुबई में बड़े पैमाने पर लॉन्च किया गया था, की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई।

भारी डिमांड के बाद वरुण और जान्हवी ने कुछ फैंस को ग्लोबल प्रीमियर से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखने को मौका दिया। स्क्रीनिंग के दौरान पूरे समय सीटियों, तालियों High-Class Housewife Escort Service in Udaipur होती रही। वरुण और जान्हवी ने आखिर में एंट्री लेकर वहां मौजूद फैंस को सरप्राइज दिया। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ बातचीत की, उनके सवालों के जवाब दिए और फोटो भी क्लिक करवाए।  

Bawaal' Special Screening: Fans surprised by Varun Dhawan, Janhvi Kapoor's  appearance at the end

वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर स्क्रीनिंग की एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "बवाल के लिए पहली फैन स्क्रीनिंग। यह हमारे लिए सब कुछ है।" 'बवाल' साजिद नाडियाडवाला Independent Housewife in Udaipur नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्की पिक्चर्स के सहयोग से बनाई गई एक टाइमलेस लव स्टोरी है। इसका प्रीमियर 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सोमनाथ की युद्ध कहानी: सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनवी के हमले के बारे में अखिल भारतीय महाकाव्य की घोषणा, देखें

विंबलडन फाइनल 2023 देखने गई सोनम कपूर ने अल्कराज की तारीफ की